कालेज के सेमिनार हाल में जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य विषय था आत्महत्या एक अपराध हैं ।
जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल की तरफ से डॉक्टर मधु साइकोलॉजिस्ट एवम डॉक्टर ममता रावत मेडिकल ऑफिसर ने भी अपने विचार रखे एवम विजेता छात्रों को पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में मनप्रीत ने प्रथम , प्रिया ने दूसरा एवम जान्हवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्याणक की भूमिका डॉ ममता एवम पूजा असिटेंट प्रोफेसर ने निभाई।
अंत मे डॉक्टर मोनिका गुप्ता वाइस प्रिंसिपल ला कालेज ने सभी आभार वयक्त किया, मंच का संचालन डॉक्टर नरेश शर्मा ने किया।
[the_ad id='25870']