Home क्राइम पलवल में किठवाडी गाँव के पास नाले से निकाली महिला की लाश...

पलवल में किठवाडी गाँव के पास नाले से निकाली महिला की लाश : सिनाख्त नहीं

अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नल्हड़ मेडिकल कालेज ले जाते हुए

पलवल, (आवाज केसरी) मंगलवार शाम आगरा केनाल से निकलने वाले रजवाहे के नाले से निकाली गई लाश जिसे पुलिस पुरुष समझ रही थी वह एक  महिला की लाश निकली | इसका खुलासा तब हुआ जब लाश को पोस्टमार्टम के लिए पलवल से नल्हड मेडिकल कालेज मेवात ले जाया गया | मृतका की ऊम्र तीस से पैंतीस वर्ष बताई जा रही है, जिसने नीले रंग की जींश पैन्ट और बादामी कलर की कमीज पहनी हुई थी |

मंगलवार शाम को पलवल के निकटवर्ती गाँव किठवाडी से रामगढ़ की और जाने वाले नाले में बहकर जाते हुए शव की सूचना पाकर पुलिस ने शव को नाले से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था | बुधवार को जब पुलिस टीम पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने शव को गला-सडा हुआ होने के कारण पोस्टमार्टम करने से इन्कार कर  दिया |

[the_ad id='25870']
नाले से निकाली लाश- पुलिस ने की सिनाख्त की अपील

उसके बाद शव को जब नल्हड़ मेडिकल कालेज ले जाया गया तो पुलिस कर्मी उस वक्त अचम्भे में पड़ गये जब उन्हें अज्ञात हुआ की वह लाश एक पुरुष की ना होकर किसी महिला की है | अभी महिला की सिनाख्त नही हुई है| पुलिस को महिला के पास से कपड़ों में पहचान की कोई चीज प्राप्त नहीं हुई है | पुलिस का मानना है की महिला की हत्या करके अथवा हत्या की नीयत से पानी में डाला गया है | जिसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा | पुलिस द्वारा लोगों से शव की पहचान की पहचान की अपील की गई है | जाँच अधिकारी हेड़ कांस्टेबल लालसिंह का कहना है की पोस्टमार्टम के बाद भी 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा जाएगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here