Home क्राइम पुलिस ने शातिर चोर से चोरी के छह सिलेंडर बरामद किये

पुलिस ने शातिर चोर से चोरी के छह सिलेंडर बरामद किये



पलवल 8 अगस्त (आवाज केसरी) । पलवल शहर थाना क्षेत्र स्थित जय किसान सेवा सदन से पांच माह पूर्व चोरी हुए सिलेंडरों के मामले में भवनकुंड चौकी पुलिस एक आरोपी को शुक्रवार को प्रोडक्शन वारंट पर लाई, जिसका पुछताछ के लिए एक दिन का पुलिस रिमांड लिया। रिमांड के दौरा पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से छह गैस सिलेंडर व वारदात में प्रयोग एक ऑटो को बरामद कर लिया है। इससे पूर्व सीआईए पुलिस इस चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी के दस सिलेंडर बरामद कर चुकी है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है। 

भवनकुंड चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जय किसान सेवा सदन से मार्च 2020 में गैस सिलेंडर चोरी करने वाले चोरों की तलाश में जुटी हुई थी तो उन्हें सूचना मिली की एक आरोपी किसी अन्य मामले में जेल में बंद है। जानकारी मिलने पर उन्हें आरोपी को जेल से पुछताछ के लिए एक दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया। आरोपी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी आसिफ है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा 6 गैस सिलेंडर व वारदात में प्रयोग ऑटो को बरामद कर लिया। इस संबंध में तीन मार्च को भवनकुंड चौकी पुलिस ने जय किसान सेवा सदन के संचालक की शिकायत पर केस दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि इस मामले में फरार चल रहे आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है। 

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here