राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया
पलवल,24 दिसम्बर (आवाज केसरी) । अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला की ओर से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अरविंद ने मुख्य अतिथि तथा भारतीय मानक ब्यूरो के साँईटिस्ट उदित अग्रवाल एवं मापतौल विभाग के निरिक्षक महेंद्र सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता विनायक ग्लोबल सीनियर सेकेंड्री स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अलका गुप्ता ने की और मंच संचालन का कार्य डॉ राजेश मंगला ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की विस्तार से जानकारी दी।
अखिला भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग ने कार्यकम में उपस्थित लोगों को ग्राहक आंदोलन और ग्राहक पंचायत के बारे जानकारी देते हुए बताया कि 24 दिसम्बर 1986 को देश में उपभोक्ता संरक्षण एवं अधिकार अधिनियम लागू हुआ था जिसके कारण देश भर में इसी दिन को ग्राहक दिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि ग्राहकों के अधिकारों का हमेशा से हनन होता आया है। इसके लिए ग्राहकों को संगठित होना जरूरी है। बिना संगठन कोई भी समाज और व्यक्ति शोषण मुक्त होने की कल्पना भी नहीं कर सकता। देश का प्रत्येक व्यक्ति जन्म से लेकर मृत्यु तक ग्राहक है । उत्पादक और दुकानदार भी कहीं ना कहीं ग्राहक है। आम गरीब भी ग्राहक है और देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित करने वाले राष्ट्रपति भी ग्राहक हैं।इसलिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देश के हर नागरिक को अपना सदस्य मानता है।
उन्होंने यह भी कहा कि बाजार की तमाम व्यवस्था भी ग्राहक के लिए है, बाजार से जुड़ी हुई तमाम कड़ियां जिसमें उत्पादक , वितरक अथवा थोक विक्रेता और रिटेलर आदि तमाम लोगों की यूनियनें है, उत्पादकों की यूनियनें हैं। थोक विक्रेताओं की यूनियनें हैं। रिटेल में काम करने वाले रिटेलरों यूनियन हैं। वितरकों की यूनियन है लेकिन ग्राहकों की कोई भी यूनियन देश में नहीं है इसलिए जब तक ग्राहक संगठित नहीं होगा तब तक उसके हितों का ध्यान कोई दूसरा नहीं रखेगा। इसलिए ग्राहकों को अपने हितों के लिए संगठित होना पड़ेगा और उसी के जन जागरण के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत पिछले लगभग 48 वर्षों से सतत काम कर रही है।

राष्ट्रीय ग्राहक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के शुशाशन सहयोगी अरविंद ने कहा कि जान जागरण के इस तरह के आयोजन बहुत उपयोगी है। ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहियें। जागरूक ग्राहक देश के सजग प्रहरी की भूमिका निभाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक उदित अग्रवाल ने कहा कि वैधानिक रूप से हर वस्तु और सामान के लिए स्टेंडर्ड फिक्स हैं। जिसके लिए आईएसआई मार्क प्रदान किया जाता है। इसी तरह सोने चांदी के आभूषणों के लिए हॉलमार्किंग की जाती है। देश में अब बिना हॉलमार्किंग के आभूषणों की बिक्री को प्रतिबंधित किया जा चुका है। उन्होंने छात्रों को असली आईएसआई मार्क की पहचान बताई।
कार्यक्रम में मापतौल विभाग निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि माप तौल से लेकर पैकेटों और डब्बाबंद सामान लेते समय पैकिंग की डेट, उत्पादक /निर्माता और स्थान का पता जरूर देखें। बिना पता दिए सामान अथवा वस्तु की खरीद पर धोखा हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी सामान अथवा वस्तु खरीदते समय बिल अवश्य लें। बिल नहीं लिए लिए जाने पर विवाद होने की सूरत में वाद निवारण के लिए उपभोक्ता फोरम में नहीं जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचने गैर कानूनी है।
कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की महिला विंग प्रदेश अध्यक्षा डॉ अलका गुप्ता ने कहा जब तक ग्राहक जागरूक नहीं होगा तब तक शोषण का शिकार होता रहेगा। शोषण से बचने के लिए ग्राहकों का जागरूक होना जरूरी है । सजगता के साथ अपने हितों के लिए संगठित होना भी परम आवश्यक है। उन्होंने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सक्रिय सदस्य बनने के लिए आव्हान किया।
इस कारक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह रावत, प्राध्यापिका शारदा देवी,राधा कौशिक एडवोकेट, मुकेश तेवतिया,वरिष्ठ समाज सेवी सन्तोष शर्मा, विनोद, सुलेमान,बीरभान आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।