Home ताज़ा खबरें ग्राहकों की जागरूकता ही ग्राहक आंदोलन की मजबूती और कामयाबी है :...

ग्राहकों की जागरूकता ही ग्राहक आंदोलन की मजबूती और कामयाबी है : गुरुदत्त गर्ग

पलवल 24 दिसम्बर, विनायक ग्लोबल पब्लिक स्कूल खजूरका में प्राचार्या अलका गुप्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ग्राहक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग ,जिलाध्यक्ष राजेश मंगला तथा महासचिव शिवराम इंदौरिया आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के बाद कार्यक्रम का संचालन करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष राजेश मंगला ने बताया कि आज के दिन 24 दिसम्बर वर्ष 1986 में उपभोक्ता कानून देश की संसद में पास किया गया। जिसके कारण पूरे देश में इस दिन को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवश के रूप में मनाया जाता है।  

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदत्त गर्ग आदि दीप प्रज्वलित करते हुए

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा प्रदेश महिला ईकाई की अध्यक्ष  एवम विद्यालय की प्राचार्या अलका गुप्ता ने उपभोक्ता कानून और ग्राहकों के अधिकारों के बारे जानकारी देते हुए कहा कि ग्राहकों को सामान खरीदते समय चुनने का और मोलभाव करने पूरा अधिकार है। यदि बाजार से कोई भी सामान खरीदते हैं तो उस पर आई एस आई मार्क जरूर देखें तथा  ग्राहक खानपान का सामान खरीदते समय वस्तु की एक्सपायरी डेट देख कर ही सामान खरीदें।

[the_ad id='25870']

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत हरियाणा प्रदेश के उपाध्यक्ष गुरुदत्त गर्ग ने इस अवसर पर कहा कि ग्राहकों की जागरूकता ही ग्राहक आंदोलन की मजबूती और कामयाबी है। यदि ग्राहक जागरूक होंगे तो कोई भी उनका शोषण नहीं कर सकता। उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि बाजार में मिलावटी सामान बहुतायत मात्रा में आ रहा है जिससे लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया खाद्य तेलों और दूध तथा पनीर व मिठाइयों में बड़े भारी स्तर पर मिलावट की जा रही है   जिसके प्रति स्थानीय प्रशासन की हमेशा से बेरुखी रहती है है। जो काम प्रशाशन के जिम्मेवार अधिकारियों को करना चाहिए वह अपनी पूरी जिम्मेवारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने प्रशाशन तथा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोले भाले ग्राहको को पैकिंग में आने वाले सामान की मात्रा भी पूरी नहीं मिलती है। जागरूक ग्राहक के नाते डब्बाबंद अथवा  पैकिंग का सामान खरीदते समय उसका वजन चैक कराएं और जिम्मेवार ग्राहक के रूप में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर सम्बंधित विभाग को शिकायत अवश्य करें।इसके लिए जरूरी है कोई  भी सामान खरीदते समय सामान का बिल अवश्य लें ताकि कोई भी विवाद खड़ा होने पर उपभोक्ता फोरम में वाद किया जा सके।   जिला महासचिव शिवराम इंदौरिया ने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ी ताकत बन जन शक्ति है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग ग्राहक पंचायत के सक्रिय सदस्य बनकर आंदोलन को मजबूत करने का काम करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here