Home क्राइम गौरक्षकों ने 7 जिंदा गायों को तस्करों के चंगुल से कराया आजाद

गौरक्षकों ने 7 जिंदा गायों को तस्करों के चंगुल से कराया आजाद

पलवल,18 जुलाई (उदयचंद माथुर,आवाज केसरी) । पलवल – हथीन रोड पर सहरावत स्कूल के पास गौरक्षकों ने पुलिस के सहयोग से नाका लगाकर गौतस्करों के चंगुल से सात जिंदा गायों को मुक्त कराया है। जबकि एक गौलोक चली गई। सभी गायों को सकुशल गहलब गांव की गौशाला में पहुंचवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लिव फॉर नेशन संगठन फरीदाबाद के अनिल कौशिक को सूचना मिली कि एक पिकअप गाडी में गौतस्कर गायों को वध की नीयत से मेवात ले जा रहे हैं। सूचना मिलने पर उन्होंने अपनी टीम के साथ उक्त गाडी का पीछा किया।

[the_ad id='25870']

वहीं पलवल स्थित अपनी टीम व गौरक्षादल को भी सूचना दे दी। पलवल की टीम ने हथीन आकर पुलिस के सहयोग से सहरावत स्कूल के पास नाका लगा दिया। कुछ ही देर पश्चात पलवल की तरफ से उक्त पिकअप गाडी आती दिखाई दी। जिसके चालक ने उनकी गाडी में टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पिकअप गाडी पलट गई और गाडी में सवार गौतस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गए। पिकअप गाडी में आठ गाय मिलीं , जिनमें से एक गाय गौलोक चली गई। शेष सात जिंदा गायों को गहलब गांव की गौशाला में सकुशल पहुंचा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here