Home क्राइम गौरक्षा दल ने हत्या के लिए ले जाए रहे गौवंश को बचाया

गौरक्षा दल ने हत्या के लिए ले जाए रहे गौवंश को बचाया

ट्रक में भरा गौवंश बचाया गया

पलवल 12जून (आवाज केसरी ) पलवल। । गौवंशो से भरे ट्रक को गौरक्षा दल के सदस्यों ने चांदहट थाना पुलिस की मदद से काबू कर गौ वंश को बचाने का काम किया है । ट्रक में सवार तीन गौवंश तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। ट्रक से छह गौवंश मृत मिले जबकि 15 जिंदा पाए गए। जिंदा गौवंशो को बहीन की गौशाला में छुडवाया गया है। पुलिस ने गौरक्षा दल के सदस्य की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[the_ad id='25870']

           पुलिस जांच अधिकारी जीतराम ने बताया कि एनआईटी फरीदाबाद निवासी अनिल कौशिक ने शिकायत दर्ज कराई है कि 11 जून को सूचना प्राप्त हुई कि यूपी के हामिदपुर से ट्रक में गौवंशो को भरकर तस्करी के लिए लाया जा रहा है कि जो कि ट्रक पलवल के रास्ते होते हुए मेवात जाएगा। ट्रक में गांव फिरोजपुर नमक (नूंह) निवासी खुर्शीद, वसीम व शौकीन सवार है।

गौवंश को मुक्त कराते गौरक्षा दल से सदस्य

सूचना मिलते ही गौरक्षा दल के दर्जनभर सदस्यों ने पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर गांव किठवाड़ी के समीप ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक तेज रफ्तार से चलाते हुए ट्रक को भाग ले गया। जिसके बाद अगले नाकों पर तैनात पुलिस को इसकी जिसपर गौवंश से भरे ट्रक को केएमपी के पास काबू कर लिया गया। लेकिन रात के समय अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक सवार तीनों व्यक्ति भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here