Home ताज़ा खबरें गऊ रक्षा हेतू पलवल के गौभक्त करेंगे दिल्ली तक पैदल मार्च

गऊ रक्षा हेतू पलवल के गौभक्त करेंगे दिल्ली तक पैदल मार्च

सैकड़ों गौ भक्त गौ रक्षक शैलेंद्र हिंदू के नेतृत्व में गौ माता की रक्षार्थ दिल्ली के लिए पैदल मार्च करेंगे

पलवल 30 जनवरी। गौ रक्षक दल से जुड़े शैलेंद्र हिंदू ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी 2023 को सुबह 10:00 बजे कुस्लीपुर में सैकड़ों की संख्या में गौ भक्त,एवं गौ सेवक एकत्रित होंगे जो गौ माता की आवाज को बुलंद करने के लिए दिल्ली के लिए पैदल कूच करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की समस्त गौचरण भूमि को खाली कराने,गौ हत्या पूर्ण रुप से बंद कराने तथा जो लोग गौ माता की तस्करी करते हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर सैकड़ों का भक्त दिल्ली संसद भवन तक जाएंगे। भारतीय संस्कृती में गऊ को माता का दर्जा दिया गया है। इसलिए अपनी गोमाता के हक की आवाज को बुलंद करने के लिए संसद तक पैदल कूच कर रहे हैं। देशऔर प्रदेश की जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि जब गाय ही नही रहेगी तो वे किसकी सेवा करेंगे और किसकी रक्षा करेंगे। समस्त भारतवासियों पर गईया मईया अपना वात्सल्य सदैव बरसाती रहती है। जो कभी भेदभाव नहीं करतीहै। शैलेन्द्र ने कहा गईया मईया को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए अपनी ऊर्जा को अलग अलग दिशाओं में लगाने से अच्छा है क्यों ना हम सब एक होकर गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलायें।


[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here