पलवल, (आवाज केसरी) । कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह ने आवाज केसरी को बताया कि जिला में सर्विलांस पर 10 हजार 262 लोग आ चुके है, जिनमें से 7 हजार 799 लोगों का सर्विलांस पूरा हो चुका है और अभी भी 2 हजार 463 लोग सर्विलांस पर है। अभी तक 458 में से 345 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है जोकि पूरे जिले के लिए अच्छी खबर है और 17 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में एडमिट है। आज 294 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज तक 10 हजार 205 सैंपल में से 9 हजार 433 की रिपोर्ट नेगेटिव है। आज कोरोना संक्रमित व्यक्ति की नूंह मेडिकल कॉलेज में संक्रमित व्यकित की मौत हुई है।
सिविल सर्जन ने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रेदेशों से काफी लोग आ रहे है। उनकी लगातार स्क्रीनिंग जारी है।