Home ताज़ा खबरें कोरोना अपडेट : कोरोना के नए केस और सक्रिय मामले घटे,...

कोरोना अपडेट : कोरोना के नए केस और सक्रिय मामले घटे, देशभर में पाए गए 38 हजार नए मरीज

नई दिल्ली (आवाज केसरी) ।  इस महीने दूसरी बार कोरोना संक्रमण के नए मामले 40 हजार से नीचे आए हैं। पहली बार सोमवार को 30 हजार केस पाए गए थे, लेकिन उसकी वजह यह थी कि रविवार को जांच कम हुई थी। बीते 24 घंटे में 38 हजार से कुछ ज्यादा नए मामले पाए गए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ी है और इस दौरान 617 लोगों की जान गई है। कई दिनों बाद नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह सक्रिय मामलों में भी दो हजार की कमी आई है।

मरीजों के ठीक होने से उबरने की दर में भी मामूली वृद्धि

[the_ad id='25870']

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय मामले दो हजार घटकर 4,12,153 रह गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.29 फीसद है। इस दौरान ज्यादा मरीजों के ठीक होने से उबरने की दर में भी मामूली वृद्धि हुई है और मृत्युदर पहले जितनी ही बनी हुई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर अभी भी तीन फीसद से नीचे है।

देश में जॉनसन एंड जॉनसन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी

देश में जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। यह देश में उपल‍ब्‍ध होने वाली चौथी कोरोना वैक्‍सीन होगी। सीरम इंस्टिट्यूट की कोविशील्‍ड (ऑक्‍सफर्ड-एस्‍ट्राजेनेका), भारत बायोटेक की कोवैक्‍सीन और डॉ. रेड्डीज की स्‍पूतनिक वी (रूस की वैक्सीन) पहले से ही उपलब्‍ध हैं। जॉनसन एंड जॉनसन भारत में इस वैक्‍सीन का उत्‍पादन कैसे करेगी, इसकी कीमत क्या होगी ? इस बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कंपनी ने यह जरूर कहा है कि उसकी ग्‍लोबल सप्‍लाई में बायोलॉजिकल ई की अहम भूमिका होगी। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी। जॉनसन की यह वैक्सीन एक डोज की है। फिलहाल भारत में दो डोज वाली वैक्सीन लगाई जा रही है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले : 38,628

कुल सक्रिय मामले : 4,12,153

24 घंटे में टीकाकरण : 47.89 लाख

कुल टीकाकरण : 50.10 करोड़

कोरोना की स्थिति

नए मामले : 38,628

कुल मामले : 3,18,95,385

सक्रिय मामले : 4,12,153

मौतें (24 घंटे में) : 617

कुल मौतें : 4,27,371

ठीक होने की दर : 97.37 फीसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here