नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे के दौरान नए ठीक होने वाले मरीजों की तदाद नए मामलों से ज्यादा रही। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 975 मामले सामने आए हैं और 848 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 66 हजार 550 मरीज ठीक हुए। इस दौरान नौ लाख 25 हजार 383 सैंपल टेस्ट हुए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 31 लाख 67 हजार 324 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से सात लाख चार हजार 348 एक्टिव केस हैं। 24 लाख चार हजार 585 मरीज ठीक हो गए हैं और 58 हजार 390 मरीजों की मौत हो गई है। रिकवरी रेट 76 फीसद के करीब और डेथ रेट 1.84 फीसद है। देश में अब तक कुल तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 सैंपल टेस्ट हुए हैं।
[the_ad id='25870']