नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 56,383 लोगों ने बुधवार को कोरोना को मात दी। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से औसत रिकवरी दर 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है।
देश में बुधवार को एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की सबसे बड़ी संख्या दर्ज हुई। केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 56,383 लोगों ने बुधवार को कोरोना को मात दी। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से औसत रिकवरी दर 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक दिन में सबसे ज्यादा 7 लाख 33 हजार 449 टेस्ट किए गए।
देश में कोरोना से मरने वाली की संख्या 47 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं, 24 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं।
गुरुवार की सुबह जारी भारत में कोरोना के आंकड़े…
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा | 942 |
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या | 66,999 |
कोरोना के कुल मामले | 23,96,637 |
कुल मौतें | 47,033 |
कुल एक्टिव केस | 6,53,622 |
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या | 16,95,982 |
मुंबई में बुधवार को 1,132 नए केस दर्ज हुए और 50 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में अभी तक करीब 7000 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की सेहत पर निगाह रखने के लिए मुंबई के तीन अस्पतालों में ‘पोस्ट कोविड ओपीडी’ शुरू की गई है। BYL नायर, KEM और फोर्टिस अस्पताल में ऐसे लोगों को परामर्श दिया जाएगा।
आयुष मंत्री श्रीपद नाइक भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। नाइक ने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है लेकिन उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं, इसलिए वो घर पर ही आइसोलेशन में रहेंगे। आयुष मंत्री ने अपने संपर्क में आने वालों को भी टेस्ट करवाने की सलाह दी है। श्रीपद नाइक कोरोना वायरस से पाड़ित होने वाले चौथे मंत्री हैं। उनके पहले अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मेघवाल भी संक्रमित हो चुके हैं।
भारत के सभी राज्य में संक्रमितों, ठीक हो चुके लोगों और जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या…
अंडमान निकोबार में पुष्ट मामले- 1,764 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या-749 21 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 21 |
आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,54,146 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,61,425 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,296 |
अरुणाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,430 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,659 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3 |
असम में पुष्ट मामले – 64,406 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 45,073 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 155 |
बिहार में पुष्ट मामले – 90,553 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 60,068 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 474 |
चंडीगढ़ में पुष्ट मामले – 1,751 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1023 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 26 |
छत्तीसगढ़ में पुष्ट मामले – 13,498 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 9,508 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 109 |
दिल्ली में पुष्ट मामले – 1,48,504 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,33,405 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,153 |
गोवा में पुष्ट मामले – 9,924 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,641 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 89 |
गुजरात में पुष्ट मामले – 74,390 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 57,393 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,715 |
हरियाणा में पुष्ट मामले – 44024 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 36,694 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 503 |
हिमाचल प्रदेश में पुष्ट मामले -3,580 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,321 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 17 |
जम्मू- कश्मीर में पुष्ट मामले – 25,413 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 18,523 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 498 |
झारखंड में पुष्ट मामले – 19,469 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 10,555 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 194 |
कर्नाटक में पुष्ट मामले – 1,96,494 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,12,633 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3,510 |
केरल में पुष्ट मामले – 38,144 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 24,926 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 126 |
लद्दाख में पुष्ट मामले – 1770 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,255 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 9 |
मध्य प्रदेश में पुष्ट मामले – 41,604 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 31,239 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1048 |
महाराष्ट्र में पुष्ट मामले – 5,48,313 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,81,843 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 18,650 |
मणिपुर में पुष्ट मामले -3,982 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,231 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 12 |
मेघालय में पुष्ट मामले – 1,165 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 517 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 6 |
मिजोरम में पुष्ट मामले – 648 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 330 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 0 |
नगालैंड में पुष्ट मामले – 3118 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1113 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 8 |
ओडिशा में पुष्ट मामले – 50,672 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 34,806 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 305 |
पुडुचेरी में पुष्ट मामले – 6,381 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,669 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 96 |
पंजाब में पुष्ट मामले – 26,909 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 17,212 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 675 |
राजस्थान में पुष्ट मामले – 55,482 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 37,917 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 821 |
सिक्किम में पुष्ट मामले – 913 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 534 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1 |
तमिलनाडु में पुष्ट मामले – 3,14,520 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,56,313 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 5,278 |
तेलंगाना में पुष्ट मामले – 84,544 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 61,294 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 654 |
त्रिपुरा में पुष्ट मामले – 6,500 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 4,838 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 43 |
उत्तराखंड में पुष्ट मामले – 10,886 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,687 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 140 |
उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले – 1,36,238 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 84,661 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,230 |
पश्चिम बंगाल में पुष्ट मामले – 1,04,326 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 76,120 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,203 |
भारत में कुल में पुष्ट मामले – 23,96,637 ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 16,95,982 कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 47,033 |
कर्नाटक में कोरोना मामलों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बुधवार को राज्य में 7883 नए मरीज सामने आए. इनमें से करीब 2800 केस सिर्फ बेंगलुरु में हैं। प. बंगाल में भी कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। बुधवार को करीब 3 हजार नए कोरोना मरीज सामने आए जबकि 54 लोगों की मौत हो गई। बंगाल में कुल कोरोना केस 1 लाख के पार जा चुके हैं.
प. बंगाल के झारग्राम में टीएमसी यूथ विंग के एक नेता ने कोरोना संदिग्ध को मोटर साइकिल पर अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित को कई दिनों से बुखार था लेकिन खबर देने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के लोग नहीं पहुंचे तो टीएमसी नेता, पीपीई किट पहनकर मरीज को मोटरसाइकिल पर अस्पताल ले गए।