स्वास्थ्य डेस्क (आवाज केसरी) । देश में शुक्रवार को 92 हजार 969 कोरोना संक्रमित मिले। हालांकि, राहत की बात रही कि 95 हजार 512 ठीक भी हो गए।
देश में अब तक कोरोना के कुल 53.05 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से 42 लाख 5 हजार 201 लोग ठीक हो चुके हैं। 10 लाख 15 हजार 981 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि कुल 85 हजार 625 लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
मुख्य बिन्दु
देश में अभी 10.18 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है, 8 हजार से ज्यादा की हालत गंभीर ।
देश में अब तक 84 हजार 717 संक्रमितों की मौत हो चुकी, रोजाना 10-11 लाख टेस्ट हो रहे ।
राज्यसभा में महामारी संशोधन विधेयक 2020 पास
राज्यसभा में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने महामारी (संशोधन) विधेयक, 2020 पेश किया। इसे सदस्यों ने ध्वनि मत से पास कर दिया। विधेयक पर बोलते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि हमने इस विधेयक में हर पॉइंट्स को कवर करने की कोशिश की है। आशा वर्कर्स को लेकर भी इसमें प्रावधान है। बोले- कोरोना के डर के कारण डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ समेत कई स्वास्थ्यकर्मियों का किसी न किसी तरह से अपमान किया गया। केंद्र सरकार ने इस पर कार्रवाई की और पाया कि इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एक कानून की जरूरत है। इसलिए यह विधेयक लाया गया।