नई दिल्ली, (आवाज केसरी) । भारत में कोरोना वायरस के मामले 58 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, 47 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। कोरोना के मामले में दुनिया भर में दूसरे स्थान पर काबिज भारत में इस संक्रमण से अब तक 92 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि पहले स्थान पर काबिज अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 81.74 प्रतिशत है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए, जबकि 1141 लोगों की मौत हो गई।
हरियाणा में कोरोना मरीज 1,18,554
हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,698 नए केस रिपोर्ट हुए और 2,063 मरीज ठीक हुए, जबकि 22 संक्रमितों की मौत हो गई। इस आंकड़े के साथ ही राज्य में कोरोना मरीज 1,18,554 हो गए हैं। इनमें से 98,410 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। हरियाणा में कोरोना से अब तक 1,255 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल एक्टिव मरीज 18,889 हैं।
24 घंटे में 13 लाख से ज्यादा टेस्ट
भारत में पिछले 24 घंटे में 13.80 लाख कोरोना टेस्ट किए गए।
24 घंटे में 86,052 नए संक्रमित, 1141 मौतें
देश में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 86,052 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1141 लोगों की मौत हो गई। इस आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या 58,18,570 हो गई है। इनमें से 47,56,164 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव मरीज 9,70,116 हैं. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 92,290 मौतें हो चुकी हैं।