चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी)। देश में कोरोना कहर लगातार बढता ही जा रहा है। अंबाला में पिछले छह दिन में 250 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। आज हरियाण के स्वास्थ्य मंत्री के तीन रिश्तेदार सहित कुल 33 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के तीन रिश्तेदारों भतीजी, उसकी बेटी व भाई के दामाद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ डा. कुलदीप सिंह ने मोबाइल टीम को मंत्री के रिश्तेदार के डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर भेजकर परिवार और उनके संपर्क में आने वाले 100 लोगों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं विज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अंबाला में बुधवार को सेना के जवान समेत 33 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें शहर से 24, कैंट से 6 और 3 शहजादुपुर से संक्रमित मिले है। इसमें कपड़ा मार्केट में 13 कोरोना संक्रमित मिले है। वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 691 पहुंच गया है। वहीं बुधवार को 40 संक्रमित स्वस्थ होने के बाद घर लौट गए। वर्तमान में 246 सक्रिय मरीज हैं, जो मुलाना मेडिकल कालेज और मिशन अस्पताल में आइसोलेट किया है।
सीएमओ अंबाला शहर डा. कुलदीप सिंह ने बताया कि अंबाला में बुधवार को 33 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें 40 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिए हैं। वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों के नमूने लेने काम शुरू कर दिया है।