Home ताज़ा खबरें भाजपा के किस विधायक के घर पहुंचा कोरोना,विधायक की रिपोर्ट नेगेटिव, लेकिन...

भाजपा के किस विधायक के घर पहुंचा कोरोना,विधायक की रिपोर्ट नेगेटिव, लेकिन परिजन पॉजिटिव

विधायक घनश्याम सर्राफ

नई दिल्ली,31मई । हरियाणा में कोरोना ने राजनेताओं को भी अपना शिकार बनाना शुरु कर दिया है। भिवानी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक घनश्याम सरार्फ का परिवार भी कोरोना का शिकार हो गया है। घनश्याम सरार्फ के 9 परिजन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। हालांकि विधायक व उनकी एक बेटी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोबारा नहीं जांच की जायेगी। भिवानी जिले के सीएमओ ने विधायक के परिजनों के पॉजिटिव पाये जाने की पुष्टि की है।

भिवानी जिले के सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र कादयान के अनुसार शनिवार शाम को आयी कोरोना की जांच रिपोर्ट में 15 नये मामले सामने आये थे। इसमें 13 पॉजिटिव मामले शहर क्षेत्र में मिले हैँ तथा 2 पॉजिटिव मामले ग्रामीण क्षेत्र से मिले हैं। सीएमओ ने विधायक के परिवार के लोगों कितने लोग पॉजिटिव पाये गये हैं, इसके बारे में कुछ भी खुलकर बोलने से इंकार कर दिया। सीएमओ ने पहचान उजागर नहीं करने का हवाला देते हुए बस इतना ही कहा कि विधायक की कोठी में कई लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसमें उनके परिजन व कोठी पर काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। लेकिन सूत्रों के अनुसार पॉजिटिव पाये गये लोगों में विधायक की पत्नी, एक बेटी, पुत्र, पुत्रवधु, एक साल की पौत्री, भांजा, भांजा की पत्नी, उसके दो बच्चे तथा विधायक की कोठी पर काम करने वाले चार नौकर भी कोरोना संक्रमित पाए गए है।

[the_ad id='25870']
विधायक घनश्याम सर्राफ

विधायक की रिपोर्ट नेगेटिव

सीएमओ के अनुसार विधायक घनश्याम सरार्फ की रिपोर्ट नेगेटिव है। लेकिन उनके परिवार के कुछ लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। हालांकि परिवार के इतने सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद विधायक के स्वास्थ्य की दोबारा जांच की तैयारी है। गौरतलब है कि विधायक का पीए शुक्रवार को पॉजिटिव पाया गया था।

सीएमओ ने कहा हालात नियंत्रण में घबराने की जरुरत नहीं

भिवानी जिले के सीएमओ डॉक्टर जितेंद्र कादयान के अनुसार शनिवार शाम तक जिले में 21 पॉजिटिव केस पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जिले में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं, जनता को किसी भी प्रकार से घबराने की जरुरत नहीं है। सीएमओ ने जनता से सोशल डिस्टेसिंग का पालन पूरी सख्ती के साथ करने की अपील की। इसके साथ ही बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों से बात चल रही है जल्द ही पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों को सील कर दिया जायेगा।

कौन हैं विधायक घनश्याम सरार्फ

भिवानी विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बने घनश्याम सरार्फ की गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती है। घनश्याम सरार्फ भाजपा के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने 2014 के पहले हरियाणा में कमल खिलाया है। 2009 में तो भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मात्र चार सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें एक सीट घनश्याम सरार्फ की थी। घनश्याम सरार्फ ने लगातार 2009, 2014 व 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर भिवानी में कमल खिलाया है। इसका उन्हें मनोहर सरकार के पहले कार्यकाल में ईनाम भी मिला था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पहले कार्यकाल में घनश्याम सरार्फ को स्वतंत्रप्रभार राज्यमंत्री बनाया था, मगर घनश्याम सरार्फ इस पद पर ज्यादा दिनों तक नहीं रह सके थे। घनश्याम सरार्फ भले ही मंत्रिमंडल में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सके थे, लेकिन 2019 में अपनी जीत की हैट्रिक जरुर बनाने में कामयाब रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here