Home ताज़ा खबरें पलवल में कोरोना का प्रकोप जारी : जानें- क्या आई है नई...

पलवल में कोरोना का प्रकोप जारी : जानें- क्या आई है नई रिपोर्ट

पलवल, 10 अगस्त (आवाज केसरी)।सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि हमारे पास सर्विलांस पर जिले में 21 हजार 770 लोग आ चुके है और उनमें से 11 हजार 48 लोगों की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है। अभी भी 10 हजार 722 लोग सर्विलांस पर है। जिला में अभी तक 1143 में से 974 लोग ठीक होकर घर जा चुके है तथा 27 व्यक्ति आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं। सोमवार को 246 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिला में अभी तक 21 हजार 902 सैंपल में से 20 हजार 513 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने बताया कि हमारे पास लगातार दूसरे प्रदेशों से काफी लोग आ रहे है। लगातार उनकी स्क्रीनिंग जारी है और नागरिक हस्पताल में गर्भवती महिलाओं, आपातकाल में आने वाले सभी मरीजों की जांच की जा रही है। सिविल सर्जन के अनुसार अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 10 हजार 70 लोगों को साइक्लोजिकल काउंस्लिग की जा चुकी है।
उन्होंने लोगों से निवेदन किया की कही पर भी भीड़ दिखती है तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here