पलवल, 18 दिसंबर। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने एक बैठक के दौरान जानकारी दी कि जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल में हर रोज सीएचसी व पीएचसी के गांवों में कोरोना के लिए जांच शिविर लगा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जांच शिविर जारी रखें जाएंगे। डा. ब्रह्मदीप का कहना है कि जिले में प्रत्येक दिन 1200 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए उनके नजदीक सुविधा दी जा रही है। जांच शिविर लगाने का उद्देश्य यही है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए, जिसे कोरोना संक्रमण हो रखा हो और वह लोगों के बीच घूम रहा हो। डॉक्टर ब्रह्मदीप ने कहा कि कोरोना को खत्म कराना है तो मास्क लगाकर घर से निकलना होगा व सैनेटाइजर का प्रयोग करना होगा। जांच शिविर में एंटीजन टेस्ट किट से जांच की जा रही है। डा. ब्रह्मदीप ने कहा की कोरोना से डरना नहीं लडऩा है।
सिविल सर्जन ने बताया कि शनिवार को पी.एच.सी. हसनपुर, पी.एच.सी. टप्पा के गांव शोरूका नगला, नगला सहदेव, पी.एच.सी. मंडकोला के गांव मडनाका, पी.एच.सी. अमरपुर, पी.एच.सी. कोट के गांव कोट, पी.एच.सी. उटावड के गांव उटावड में कोरोना जांच शिविर लगाए जाएंगे।
जिले के प्रत्येक गावं में लगाए जा रहे है कोरोना जांच शिविर : डा. ब्रह्मदीप
[the_ad id='25870']