पलवल, 19 जनवरी। नागरिक अस्पताल में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. ब्रह्मदीप ने जानकारी दी कि जिला स्वास्थ्य विभाग पलवल में हर रोज हर गावं की सीएचसी व पीएचसी में कोरोना के लिए जांच शिविर लगाए जा रहे है। हर महीने शिविर लगाए जा रहे है। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए जांच शिविर जारी रखें जाएंगे। डा. ब्रह्मदीप का कहना है कि हर रोज सौ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। लोगों को कोरोना जांच कराने के लिए नजदीक सुविधा दी जा रही है। जांच शिविर लगाने का मकसद यही है कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं रहना चाहिए, जिसे कोरोना संक्रमण हो रखा हो और वह लोगों के बीच घूम रहा हो। डा. ब्रह्मदीप ने कहा कि कोरोना को खत्म करना है तो मास्क लगाकर घर से निकलना होगा व हैंड सैनेटाइजर का प्रयोग करना है। जांच शिविर में एंटीजन टेस्ट किट व आरटीपीसीआर से जांच की जा रही है। डा. ब्रह्मदीप ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग भी बनाए रखना जरुरी है और किसी को भी लक्षण दिखाई देते है तो अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर तुरंत जांच करवाएं। डा. ब्रह्मदीप ने कहा कि दिन-पर-दिन कोरोना का प्रकोप बढने को देखते हुए जांच शिविर जारी रखे जाएंगे। डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि कोरोना से डरना नहीं लडऩा है। उन्होंने बताया कि पलवल स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मरीजों को ई-संजीवनी ऐप के द्वारा डॉक्टरों से परामर्श की सुविधा दी जा रही है, जिससे रोज मरीज फोन पर ही डॉक्टर से परामर्श कर सकते है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पीएचसी उटावड, गोहपुर, पीएचसी मंडकोला, स्यारोली, पीएचसी अमरपुर, पीएचसी अल्लीका, भुर्जा, पीएचसी टप्पा, करीमपुर, नाई नगला, पीएचसी हसनपुर में कोरोना जांच शिविर लगाए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जारी है कोरोना जांच शिविर : सिविल सर्जन
[the_ad id='25870']