जिला के 8899 सैंपल्स में से 8321 की रिपोर्ट नेगेटिव
– 320 में से 237 लोग ठीक होकर अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
पलवल, 30 जून।
सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने कहा कि जिले में कोरोना के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है हालांकि इनमें से 237 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। जिले में सर्विलांस पर 8983 लोग आ चुके है, जिनमें से 6746 लोगों की 28 दिन की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है और कुल 2237 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। जिला में 258 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है तथा 8899 सैंपल्स में से 8321 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
हालांकि इनमें से
[the_ad id='25870']