कुल 1057 में से 887 लोग ठीक होकर जा चुके हैं घर
पलवल 07 अगस्त ।(आवाज केसरी )ल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले में सर्विलांस पर 20 हजार 808 लोग आ चुके है और उनमे से 10 हजार 274 लोगों का सर्विलांस पूरा हो चुका है तथा अभी भी 10 हजार 274 लोग सर्विलांस पर है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक 1057 में से 887 लोग ठीक होकर घर जा चुके है। आइसोलेशन वार्ड में 35 व्यक्ति एडमिट है। जिला में 395 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। कुल 20 हजार 928 सैंपल में से 19 हजार 476 की रिपोर्ट नेगेटिव है। उन्होंने लोगों से निवेदन किया है कि कही पर भी भीड़ दिखती है तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक-दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का साथ देंगे तो जल्द ही हम इस जंग में जीत पाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक अत्यंत जरुरी न हो तब तक घर से न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। अपने आस-पास किसी भी संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी देवें। उन्होंने कहा कि एक अच्छे अभ्यास के रूप से बाहर जाने के लिए एक जैकिट या स्वैट शर्ट अपने साथ रखें, जिसे आप कार्यास्थल या घर पर पहुंचने के बाद हटा सकें।
उन्होंने जनता से अपील की है कि सभी लोग घर से मास्क पहनकर ही निकले और बार-बार अपने हाथों को 20 सेकंड तक साबुन से धोए व सैनिटायज करें। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करे ताकि आपके आस-पास कोई सन्दिग्ध मरीज हो तो उसका पता चल जाए। हाथ मिलाने, गले मिलने, समूह लंच आदि के माध्यम से दूसरों के साथ संपर्क सीमित करें व ऑनलाइन बैठक को प्रोत्साहित करें। इसके अलावा यदि किसी को भी कोरोना के मरीज से संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है तो वह तुरंत हेल्प्लायन नंबर पर संपर्क करें।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप सिंह ने बताया कि अस्सी प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज आसानी से घर पर ही रहकर रोग-मुक्त हो सकते है। उन्होंने कहा कि यदि आपके घर या पड़ोस में कोई कोरोना संक्रमित मरीज है तो घबराएं नहीं। अस्सी प्रतिशत से अधिक कोरोना मरीजों में लक्षण लगभग न के बराबर होते है। ऐसे मरीज अपने घर पर ही आसानी से ठीक हो सकते है।
मरीज के लिए निर्देश
हमेशा ट्रिपल लेयर मास्क पहने व हर आठ घंटे में इसे बदले। गीला होने पर तुरंत बदले व एक प्रतिशत सोडियम हायपोक्लोराइट घोल में धोकर निस्तारण करें। एकांतवास के अंत तक अपने कमरे में ही रहे। अपना निजी शौचालय ही इस्तेमाल करें। नियमित रूप से गर्म पानी व चाय एवं पौष्टिक तथा संतुलित भोजन ही खाए। छीकते या खांसते समय रुमाल व कोहनी का इस्तेमाल करें। अपने हाथ नियमित रूप से साबुन-पानी या अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर से साफ करें। रोगी अपने कमरे में ही भोजन करे। अपने बर्तन व बिस्तर तथा तौलिया आदि अलग रखे। मदिरा सेवन व धूम्रपान से बचें। अपना मोबाइल फोन भी अलग रखे।
पलवल में कोरोना संक्रमित हुए हजार के पार: 21 नए आए सामने
[the_ad id='25870']