Home ताज़ा खबरें देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 1000 से ज्यादा...

देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें, जानें – सभी राज्यों के आंकड़े

कोरोना अपडेट

नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में इस महामारी से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। यह दूसरी बार है जब एक दिन में मौत के आंकड़े 1000 पार चले गए हैं।

 देश में कोरोना का ग्राफ लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौत के आंकड़े में बड़ा उछाल आया है। यह दूसरी बार है जब देश में एक दिन में इस महामारी से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इससे पहले 22 जुलाई को कोरोना वायरस से भारत में 1129 लोगों की मौत हुई थी।

[the_ad id='25870']

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को भारत में कोरोना के 44,386 नए मामले सामने आए और 1007 लोगों की मौत हो गई. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,386 पहुंच गई है।

भारत में कोरोना के आंकड़े…

पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा1007
पिछले 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या44,386
कोरोना के कुल मामले22,15,075
कुल मौतें44,386
कुल एक्टिव केस6,34,945
ठीक हो चुके मरीजों की संख्या15,35,744

झारखंड के मुख्यमंत्री का आवास कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। सीएम आवास में अबतक लगभग 100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार का दो बार कोरोना टेस्ट हो चुका है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के आंकड़ों के मुताबिक देश में मिजोरम एक मात्र ऐसा राज्य है जहां कोरोना से अभी तक एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है।

भारत के सभी राज्य में संक्रमितों, ठीक हो चुके मरीजों और जान गंवाने वाले लोगों की संख्या…

अंडमान निकोबार में पुष्ट मामले- 1,351 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 500 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 20
आंध्र प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,27,860 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,38,712 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,036
अरुणाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 2,117 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,430 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3
असम में पुष्ट मामले – 57,714 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 40,591 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 140
बिहार में पुष्ट मामले – 79,290 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 51,315 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 419
चंडीगढ़ में पुष्ट मामले – 1,515 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 904 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 25
छत्तीसगढ़ में पुष्ट मामले – 12,148 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 8,809 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 96
दिल्ली में पुष्ट मामले – 1,45,427 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,30,587 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,111
गोवा में पुष्ट मामले – 8,712 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 5,995 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 75
गुजरात में पुष्ट मामले – 71,064 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 54,138 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,654
हरियाणा में पुष्ट मामले – 41,635 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 34,781 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 483
हिमाचल प्रदेश में पुष्ट मामले – 3,335 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,128 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 14
जम्मू- कश्मीर में पुष्ट मामले – 24,897 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 17,003 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 472
झारखंड में पुष्ट मामले – 17,468 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 8,325 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 160
कर्नाटक में पुष्ट मामले – 1,78,087 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 93,908 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 3,198
केरल में पुष्ट मामले – 34,331 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 21,832 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 108
लद्दाख में पुष्ट मामले – 1,639 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 1,214 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 9
मध्य प्रदेश में पुष्ट मामले – 39,025 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 29,020 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 996
महाराष्ट्र में पुष्ट मामले – 5,15,332 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,51,710 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 17,757
मणिपुर में पुष्ट मामले – 3,753 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,044 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 11
मेघालय में पुष्ट मामले – 1,061 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 450 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 6
मिजोरम में पुष्ट मामले – 608 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 298 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 0
नगालैंड में पुष्ट मामले – 2,781 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 904 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 8
ओडिशा में पुष्ट मामले – 45,927 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 30,242 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 272
पुडुचेरी में पुष्ट मामले – 5,382 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 3,201 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 87
पंजाब में पुष्ट मामले – 23,903 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 15,319 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 586
राजस्थान में पुष्ट मामले – 51,924 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 34,668 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 784
सिक्किम में पुष्ट मामले – 860 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 470 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 1
तमिलनाडु में पुष्ट मामले – 2,96,901 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 2,38,638 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 4,927
तेलंगाना में पुष्ट मामले – 79,495 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 55,999 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 627
त्रिपुरा में पुष्ट मामले – 6,164 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 4,176 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 41
उत्तराखंड में पुष्ट मामले – 9,632 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 6,134 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 125
उत्तर प्रदेश में पुष्ट मामले – 1,22,609 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 72,650 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,069
पश्चिम बंगाल में पुष्ट मामले – 95,554 ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 67,120 कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,059
भारत में कुल में पुष्ट मामले – 22,15,075 ठीक हो चुके मरीजों की कुल संख्या- 15,35,744 कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या- 44,386

रविवार के देश में कोरोना के 4,77,023 सेंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ भारत में कोरोना के टेस्ट का आंकड़ा 2,45,83,558 पहुंच गया है। इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में 7 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई थी।

दुनिया में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या 2 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जल्द ही ये आंकड़ा 2 करोड़ पार कर जाएगा। वहीं दुनिया के 213 देशों में कोरोना से 7 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 51.5 लाख को पार कर गई है। वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 30 लाख के पार पहुंच गया है। यूरोप में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते 24 घंटों में यहां करीब 23 हजार नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा मामले रूस और स्पेन में पाए गए हैं। इस बीच न्यूजीलैंड में कोरोना मुक्ति के सौ दिन पूरे हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here