रविवार को भी एक साथ 31 कोरोना पोजोटिव केस निकले

पलवल, (आवाज़ केसरी) । पलवल जिले में रविवार शाम तक 31 कोरोना पोजोटिव केस सामने आए है। जिससे पलवल में चिंताजनक हालात पैदा हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने आज शाम को बुलेटिन में रिपोर्ट दी गई जिसमें 31 केस पोजोटिव पाए गए है। राहत की बात है कि 23 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है। पलवल में इस समय शाम तक कुल 963 कोरोना पोजोटिव केस है जिसमें 784 ठीक हो गए है तथा 170 मरीज एडमिट (एक्टिव) है तथा 291लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब तक जिले के 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है ।
कोरोना वायरस के कारण सीआईए थाना का भी पिछले 3 दिन से कामकाज ठप रहा है। इसके कारण आईपीसी धारा 307 के तहत कुछ आरोपियों के गिरफ्तार उन सभी की जांच कराई गई। उनमें से एक आरोपी कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद कर्मचारियों की कोविड-19 टेस्टिंग कराई गई।जिनमें से सीआईए थाने का लांगरी कोरोना संक्रमित पाया गया है। थाना प्रभारी तथा अन्य कर्मचारियों ने अपनी-अपनी कोरोना जांच करवाने के बाद नैगेटिव पाए जाने पर राहत की सांस ली है।