चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी)। बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित होने की खबर आते हरियाणा के जिला पलवल में उनके चाहने वाले चिंतित हो गए हैं। उन्होंने अमिताभ व उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। विदित हो कि शनिवार की शाम में अमिताभ ने खुद ट्वीट कर अपने बारे में जानकारी दी। बाद में अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की। अमिताभ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं।
विदित हो कि अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के भी कोरोना संक्रमित होने की बात सामने आई है। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन,बहु ऐश्वर्या राय बच्चन तथा पोती आराध्या की जांच रिेपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है।
हरियाणा में देरे रात से दुआएं कर रहे लोग
शनिवार की रात अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर जैसे ही फैली, पूरे देश की तरह पलवल जिले में भी लोगों ने उनके लिए दुआएं करनी शुरू कर दीं। लोग देर रात तक टीवी व वेव पोर्टल्स के माध्यम से उनके बारे में जानकारी लेते रहे। यह सिलसिला अभी तक जारी है।
स्वस्थ होकर सबों के बीच होंगे अमिताभ
पलवल निवासी महेश गर्ग, साहिल,आयुष,दिव्यांशु आदि का कहना है कि अमिताभ पहले से ही अस्थमा, किडनी च लिवर की बीमारियों से ग्रस्त हैं, इसलिए वे उनके स्वास्थ को लेकर चिंतित हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते है कि अपने बच्च्न साहब जल्द से जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच में आये है।
वहीं सरोज गर्ग, संतोष, रेखा,मोनिका का कहना है कि अमिताभ तो एक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल होकर मौत को मात दे चुके हैं। वे कोरोना को भी मात देकर जल्दी ही हम सभी के बीच होंगे। उन्होंने अभिषेक बच्चन के भी जल्दी स्वस्थ होने की कामना की।