विदेश भेजने के नाम पर यूपी, बिहार, राजस्थान लोग हो रहे ठगी के शिकार
नई दिल्ली,(आवाज केसरी) । कोरोना काल में बेरोजगार हुए लोग रोजगार की तलाश में ठगी का शिकार हो रहे हैं। आजकल रोजगार की जरूरत सभी को है लेकिन रोजगार किसी के पास नहीं है। ऐसे में विदेश भेजने वाली कम्पनियां भोले – भाले लोगों का टटलू काटने में फिट बैठ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्थानों पर बिना लाईसेंस काफी मात्रा में कम्पनी खुल गई है। उन कंपनीयों का भोले – भाले लोग शिकार हो रहे हैं। जिससे लोग परेशान हो रहे है।
पीडित ने नाम न छापने की शर्त पर बताते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश,राजस्थान,बिहार के लोगों से सम्पर्क किया जाता है। फिर उन्हें मोहाली (पंजाब) बुलाया जाता है। फिर उन्हें आगे से आगे टाईम दिया जाता है। विदेश भेजने के नाम पर लोगों से सारी पेमेंट कैश ली जाती है।
आपकों बता दें कि ज्यादा मात्रा में लोग उत्तरप्रदेश,राजस्थान,बिहार आदि राज्य के लोग शिकार हो रहे है। जिसका फायदा विदेश भेजने वाली फर्जी कंपनीया टटलू काटने में सफल हो रही है। जिन कंपनीयों के भारत सरकार से लाईसेंस वह कम्पनी बहुत ही कम है। मान्यता प्राप्त कंपनी के द्वारा लोगों को परेशान नहीं किया जाता।
उक्त व्यक्ति का कहना है कि जिन लोगों को विदेश जाना होता है वह पहले उक्त कंपनी का लाईसेंस जांच कर ही आगामी कार्यवाही अमल लाये। इस तरह से आप किसी फर्जीवाडे का शिकार से बचाव होगा।
समजासेवी संस्था के पदाधिकारी ने बताया कि संस्था ने मूहीम चलाई है कि जिन फर्जी कंपनीयों के चंगुल में लोग शिकार हो रहे हैं। उन सभी की मदद करने के लिए संस्था के द्वारा पीडित लोगों के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि वह टटलू का शिकार होने वाले लोगों की मदद करना चाहते है। जिससे के लिए उन्होंने अपना 7696494246 जारी किया है।