पलवल, 22 अक्टूबर (आवाज केसरी) । केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने संबंधित अधिकारियों को पलवल शहर के अंदर बनने वाले ऐलिवेटिड पुल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पुन: शुरू के निर्देश दिए तथा इसके अलावा गांव बामनीखेड़ा व रसूलपुर आरओबी के निर्माण कार्यों को भी जल्द पूरा किया जाए ताकि लोगों को जाम की परेशानी से निजात मिले।
केंद्रीय मंत्री लघु सचिवालय के सभागार में गुरुवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि जिला पलवल में कई राष्ट्रीय स्तर की सडक़ व रेल परियोजनाओं को सरकार द्वारा मंजूरी दी गई है, जिनका निर्माण कार्य भी जल्द पूरा किया जाना है। अत: संबंधित विभाग इन कार्यों को पूरा करने में तत्परता दिखाएं। अगर उन्हें किसी स्तर पर कोई समस्या आ रही है तो उन्हें अवगत कराया जाए ताकि संबंधित विभाग से उस समस्या को दूर करवाया जा सके। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय वीयूपी का निर्माण कार्य कर रहे हैं, उन्हें तुरंत पूरा किया जाए तथा निर्माण कार्य के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए साइड से रोड की उचित व्यवस्था की जाए। झाड़सैतली पुल के निर्माण कार्य का बहुत थोड़ा हिस्सा शेष है, इसे जल्द पूरा किया जाए। इस्टर्न पैरीफिरल एक्सप्रेस-वे पर अलीगढ़ रोड पर इंटरएक्सचेंज के लिए करीब 12 एकड़ भूमि एक्वायर की कार्यवाही जल्द पूरी कर इसका निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाया जाए। उन्होंने बताया कि दिल्ली से मुम्बई रेल कॉरिडोर का निर्माण कार्य एक दिन में तीन किलोमीटर की स्पीड से किया जा रहा है जोकि अगले वर्ष तक पूरा हो जाएगा। हसनपुर-उत्तर प्रदेश मार्ग पर यमुना नदी पर पुल के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर जल्द कार्यवाही की जाए। उन्होंने हरियाणा ऑरबिटल रेल कोरिडोर के निर्माण कार्य व सर्वे संबंधी कार्य की भी समीक्षा की।
पलवल में ऐलिवेटिड पुल का निर्माण कार्य जल्द करवाया जाए शुरू : केंद्रीय मंत्री
[the_ad id='25870']