चंड़ीगढ़,27 सिंतबर (आवाज केसरी)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, और ‘नॉट फाउंड सूटेबल’ करके आरक्षित वर्ग को नौकरियां से वंचित रखा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने क्रीमी लेयर बनाए और पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों को आरक्षण में शामिल किया। श्री शाह ने कहा कि भाजपा ने जितनी भी नौकरियां दीं वो पूरी पारदर्शिता से बिना खर्ची-पर्ची के दीं, जबकि कांग्रेस के जमाने में दलाल और डीलर अपॉइंटमेंट लेटर देते थे।
[the_ad id='25870']