प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री और ₹6000 पेंशन देने का ऐलान
नेशनल हाईवे गदपुरी के टोल को उखाड़ फेंकने का किया ऐलान

न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा से सांसद के सपने देखने वालों की उड़ेगी नींद: करनसिंह दलाल
पलवल (गुरुदत्त गर्ग)। पलवल रेलवे रोड स्थित ब्राह्मण सभा धर्मशाला में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों को बुला अपनी ताकत दिखा भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को चेताने का काम किया है। करण सिंह दलाल ने यहां से ऐलान किया है कि वह आगामी लोकसभा (फरीदाबाद सीट) और पलवल विधानसभा क्षेत्र से चुनावी दंगल में अपनी ताल ठोकेंगे। दलाल ने बड़ी संख्या में पंहुंचे कार्यकर्ताओं से प्रदेश भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाह्न कर कई तरह के सब्जबाग दिखाए।

पलवल में कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पलवल ब्राह्मण सभा धर्मशाला में अपने समर्थकों का एक कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर करण दलाल की बढ़ी ताकत को दिखाने का काम किया। दलाल ने समर्थकों की भीड़ से उत्साहित होकर प्रदेश भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन करते हुए कई ऐलान किए। सबसे पहले कहां की गरीबी का मुकाबला करने के लिए प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली की फ्री देने का काम किया जाएगा साथ ही साथ कहा कि प्रदेश में सरकार बनने पर बुढ़ापा आदि पेंशन ₹6000 मासिक करने का काम किया जाएगा।नेशनल हाईवे 19 गदपुरी के पास बने टोल प्लाजा को जिला वासियों पर बोझ बताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बदलते ही वह खुद टोल को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

पलवल ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में करनसिंह दलाल समर्थकों की भारी तो जुटी लेकिन उसमें कांग्रेस पार्टी का कोई भी बड़ा नेता उपस्थित नहीं हुआ जिसे देख लोगों ने कहा कि यह कांग्रेस का नहीं दलाल कोंग्रेस की भीड़ थी।