Home ताज़ा खबरें कोविड-19 कोरोना वायरस पर सोनीपत में पूर्ण नियंत्रण: सांसद रमेश कौशिक

कोविड-19 कोरोना वायरस पर सोनीपत में पूर्ण नियंत्रण: सांसद रमेश कौशिक

रमेश कौशिक

सोनीपत,( संजीव,आवाज केसरी) ।  भगवानदास अस्पताल में कोरोना वायरस और आने वाले बरसाती मौसम में बढ़ती बीमारियों को लड़के एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 

सेमिनार का शुभारंभ करते हुए सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति सरकार पूर्ण रूप से सचेत है। कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। उन्होंने कहा कि अब बरसाती सीजन में डेंगू, मलेरिया व हैपेटाईटिस सरीखी  बीमारियों   के फैलने की आशंका है। ऐसे में लोगों को और अधिक सावधानी बरतनी होगी। एकजुट प्रयासों से हर प्रकार की स्थिति से निपटा जा सकता है। सांसद कौशिक ने सिविल सर्जन सोनीपत को निर्देश दिए कि वे मच्छर जनित रोगों के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलायें। विशेष रूप से गांवों में लोगों को जागरूक किया जाए।  

[the_ad id='25870']

वहीं सिविल सर्जन डा. बीके राजौरा ने भी इस दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नरेश पमनानी, डा. रविशंकर तथा डा. रोहित सिंगला ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से बरसाती मौसम में मच्छर जनित रोगों के फैलाव व बचाव को लेकर विस्तार से जानकारी दी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here