चंड़ीगढ़,12 अक्तूबर । हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तर, मंडल स्तर और राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवा रही है। जिला स्तर की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बाल कल्याण भवन के प्रांगण में हुआ, जिसमें मुख्यातिथि उपमंडलाधीश संजय कुमार ने शिरकत की।

एसडीएम ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर बच्चों व अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में बच्चों को अनुशासन का पालन करते हुए देखा परंतु बचपन की मस्ती कहीं गुम दिखाई दी, शिक्षक व माता-पिता बच्चों पर पढ़ाई व प्रतियोगिताओं का प्रेशर ना डालें, यह मंच बच्चों के विकास के लिए है ताकि स्टेज का डर खत्म हो, बच्चे मोबाइल गेम्स से दूरी बनाएं और खेल के मैदान पर अपनी प्रतिभा निखारे। बाल कल्याण अधिकारी बलबीर चौहान ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हर साल की तरह इस साल भी बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक बाल भवन के प्रांगण में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन करवाई गई थी परंतु अब की बार यह प्रतियोगिताएं ऑफलाइन करवाईजा रही है। जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं में सोलो डांस, ग्रुप डांस, सोलो सॉन्ग, ग्रुप सॉन्ग, कार्ड मेकिंग, फैंसी ड्रेस, रंगोली, स्केचिंग, क्विज कंपटीशन, क्ले मॉडलिंग ऐसी 19 तरह की एक्टिविटी करवाई जाएंगी। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ के अवसर पर बच्चों द्वारा नृत्य व गायन की भी प्रस्तुति दी गई। पिछली बार बाल कल्याण परिषद की ओर से प्रतियोगिताओं के ब्रांड एंबेसडर रहे रूद्र सेठ ने अपनी प्रस्तुति से सबको अचंभित किया।

इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सोनिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता नैन, महेंद्र खन्ना, रचना, राजू डोहर व विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, लाईफ मैम्बर मौजूद रहे