Home ताज़ा खबरें पलवल रोटरी क्लब संस्कार में हुआ कॉलर एक्सचेंज कार्यक्रम

पलवल रोटरी क्लब संस्कार में हुआ कॉलर एक्सचेंज कार्यक्रम

पूर्व प्रधान डॉ.अंजली जैन शिव कुमार गुप्ता को कॉलर पहनाते हुए, साथ में हैं रजनी गुप्ता



पलवल 16 जुलाई (आवाज केसरी) । पलवल संंस्कार की एक बैठक यहां एक ढाबे पर हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के नवनियुक्त प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने की। बैठक में पूर्व प्रधान डॉ. अंजलि जैन ने ‌नवनियुक्त प्रधान डॉ. शिव कुमार गुप्ता को कॉलर पहनाकर कॉलर एक्सचेंज किया। वहीं सचिव कविता भूमि ने नवनियुक्त सचिव योगेंद्र गोयल को कॉलर पहनाया। इस अवसर पर क्लब के बनाए गए नौ  सदस्यों यश मंगला , नेहा मंगला ,वीरेंद्र शर्मा, दीपक गुलाटी  साक्षी गुलाटी, संदीप गर्ग,स्नेह गर्ग, विपुल तनेजा, कोमल तनेजा को रोटरी की पिन लगाकर स्वागत किया गया। उन्हें सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी शपथ दिलवाई गई।

डॉ. शिव कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 जुलाई को सरस्वती महिला महाविद्यालय के पास स्थित रोटरी लाल राम चंद्रा रईस कैंसर एवं डिटेक्शन सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में मुख्य अतिथि हथीन के पूर्व विधायक केहर सिंह रावत होंगे। विशिष्ट अतिथि रोटरी इंटरनेशनल जोन 14 के असिस्टेंट गर्वनर अमरजीत लांबा होंगे। ‌उन्होंने बताया कि ‌शिविर का प्रोजेक्ट चेयरमैन मोहित गोयल व को-चेयरमैन दीपक गुलाटी को बनाया गया है। उन्होंने शिविर के लिए क्लब के सदस्यों की जिम्मेदारी भी सौंपी। 
 इस अवसर पर  क्लब के संस्थापक सचिन जैन चार्टर प्रेसिडेंट डॉ अंजलि जैन, डॉक्टर रंजना गुप्ता,पूर्व प्रधान राजीव गोयल,अरविंद गोयल,संजय मित्तल, योगेंद्र गोयल, रीना अग्रवाल,पराग चुटानी, प्रियंका चुटानी, अनीता भारद्वाज, लक्ष्मी गोयल,साक्षी गोयल, मोहित गोयल, हेमा गोयल, यश मंगला,डॉ सुरेंद्र भारद्वाज, लष्मी गोयल, मनोज गौतम,अभिनव गोयल, शिवानी गोयल, रजनी गोयल, ममता पराशर, अनूप पराशर, शिव गर्ग, कविता सदस्य मौजूद थे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here