पलवल,(aawazkesari.in)। सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में गुरूवार को कोविड-19 के दृष्टिïगत ईएमटीज की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ईएमटीज को संक्रमण नियंत्रण और कोविड सैंपलिंग की ट्रेनिंग दी गई।
सिविल सर्जन ने आवाज केसरी को बात – चीत में बताया की ईएमटीज का स्वास्थ्य विभाग में एक अहम योगदान रखता है व इन सभी को प्रशिक्षित करने के उपरान्त जिला पलवल में कोविड-19 के प्रति उच्च जोखिम वाले लोगो की जांच की जाएगी, ताकि जिला में कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी को फैलने से रोका जा सके।
[the_ad id='25870']