Home शिक्षा सीएमओ ने रेडियो के माध्यम लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिये

सीएमओ ने रेडियो के माध्यम लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिये

पलवल,10 सिंतबर । एनजीएफ कॉलेज में रेडियो 90.4 द्वारा डा ब्रह्मदीप, सीएमओ पलवल ने लोगों को अच्छे आहार के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों तथा शिक्षकों को पोषण आहार के साथ यह भी बताया कि किस तरह वो अपने आपको कार्यशैली के साथ साथ इस समय फिट रख सकते हैं। उन्होंने टीकाकरण के फायदे और कोरोना से बचाव में मास्क व संतुलित आहार के बारे में बताया। सीएमओ ने रेडियो के द्वारा लोगों को बताया कि जुकाम, खांसी व वायरल में हमें अपने आपको पर्याप्त दवाईयों व आहार से कैसे ठीक करना है। संजीवनी ओपीडी जोकि घर बैठे लोगों की सहायता करती है, आमजन घर बैठे डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान लोगों ने सीएमओ डा ब्रह्मदीप से फोन पर सवाल भी पूछे। इस अवसर पर रेडियो प्रमुख दीप्ति प्रभाकर ने उनका धन्यवाद किया और समय समय पर रेडियो द्वारा आमजन के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत के लिए विभिन्न डॉक्टरों का पैनल तैयार किया, ताकि सभी को अच्छी जानकारी मिल सके। रेडियो टीम में जितेश पोसवाल, आलोक, योगिता शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here