पलवल, (आवाज केसरी) ।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने वीरवार का नागरिक अस्पताल पलवल का दौरा किया। उनके साथ नागरिक अस्पताल पलवल के वरिष्ठï चिकित्सा अधिकारी डा. अजय माम भी मौजूद रहे। उन्होंने आयुष विभाग का मुआयना किया व डा. पुरंदर से आयुष विभाग के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने वाररूम का दौरा किया व सभी से काम की जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन को जो भी कमियां नजर आई उनको दूर करने व जनहित में पूरी लगन व ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए।
[the_ad id='25870']