कैथल। सीएमजीजीए-प्रोजेक्ट डायरेक्टर व सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से ई-ऑफिस, अंत्योदय सरल, परिवार पहचान पत्र, नेशनल एचीवमेंट सर्वे (सक्षम एवं समर्थ हरियाणा), मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, पीसी-पीएनडीटी एक्ट आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल परियोजना को सफलता से क्रियान्वित करने को लेकर देशभर में हरियाणा की सराहना हो रही है। राइट टू सर्विस व आटो अपील सॉफ्टवेयर के उपरांत अब प्रशासनिक अधिकारियों की नागरिकों के प्रति जवाबदेही भी बढ़ी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई-आफिस को लेकर बेहद गंभीर है।डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन गांवों में जन्म पर लिंगानुपात की दर में कमी आ रही है, उनका रेगुलर रिव्यू किया जाए और पीएनडीटी एक्ट का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने जिला में सभी विभागों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य करने के निर्देश दिए और बेहत्तर कार्य के लिए उपायुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा और साथ ही के प्रशिक्षण के भी निर्देश दिए।वीडियो कांफ्रैंस के बाद उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत अधिकारी व कर्मचारी अलर्ट होकर कार्य करें। इन सभी योजनाओं में आगामी समीक्षा बैठकों के दौरान प्रगति नजर आनी चाहिए। योजनाओं में अच्छी प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ भी आवश्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ई-आफिस की भी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। ई-आफिस पर एक्टिव हर यूजर कम से कम 10 फाइल की मूवमेंट करें। अब सीएमजीजीए कार्यक्रम में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा को भी शामिल कर लिया गया है, जिससे फसल खरीद के सीजन के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
इस बैठक के दौरान नगर आयुक्त कुलधीर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जयंत आहूजा, कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद, सूचना जन संपर्क अधिकारी सोनिया,डीआईओ दीपक खुराना, सीएमजीजीए शिवांगी तिवारी, प्लानिंग अधिकारी विजेंद्र सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।