चंड़ीगढ़,(आवाज केसरी) । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंचकूला जिले में लिंक रोड मानकपुर ठाकुरदास की मरम्मत के लिए 51.34 लाख रुपये की संशोधित प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 46.77 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी, परंतु उस समय एचटी लाइनों को शिफ्ट करने का प्रावधान नहीं किया गया था, इसलिए अब अनुमानित राशि 46.77 लाख रुपये से बढक़र 51.34 लाख रुपये की गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने आज संशोधित लागत अनुमान के लिए स्वीकृति प्रदान की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद में दिल्ली मथुरा रोड से लक्कड़पुर तक लेवल क्रॉसिंग नंबर- 579-बी पर फुट ओवर-ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के प्रस्ताव को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस एफओबी के निर्माण पर 1 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होंगे।
आवाज केसरी को बात – चीत में बताया कि इस एफओबी के निर्माण लागत का 50 प्रतिशत राज्य सरकार और 50 प्रतिशत रेलवे द्वारा वहन किया जाएगा।
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश के चंहुमुखी विकास के साथ-साथ बावल का भी समग्र विकास हो रहा है और भविष्य में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। यह बात उन्होंने बावल विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन करने उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही। सहकारिता मंत्री ने खण्ड के गांव ढयोढई में बूस्टिंग स्टेशन के अलावा अनुसूचित जाति चैपाल, पंचायत घर, आंगनवाड़ी केन्द्र व विभिन्न गलियों का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और बावल में शहरों की तर्ज पर विकास का सिलसिला जारी रहेगा और आने वाले समय में बावल के विकास का पहिया और तेज गति से घूमेगा, जिससे बावल क्षेत्र का चंहुमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में बावल विधानसभा के विकास में कोई कौर-कसर नहीं छोड़ी गई और मेरा प्रयास रहेगा कि बावल क्षेत्र इस कार्यकाल में भी विकास की नई बुलंदियों को छूए जिसके लिए प्रयास जारी हैं।
इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण किया और सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों को बखूबी पालन करते हुए लोगों से भी कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने का आहवान भी किया।