Home ताज़ा खबरें कदंब का पौधा लगाकर अभिभूत हुई क्लीन एंड स्मार्ट पलवल की चेयरपर्सन|

कदंब का पौधा लगाकर अभिभूत हुई क्लीन एंड स्मार्ट पलवल की चेयरपर्सन|

क्लीन एंड स्मार्ट सिटी पलवल चेयरपर्सन नमिता तायल

   मानसून की बरसात के पूरी तरह से सक्रिय होने के बाद पर्यावरण प्रेमी भी सक्रिय हो गये हैं | इसी सक्रियता के चलते क्लीन एंड स्मार्ट पलवल की चेयरपर्सन नमिता तायल जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर मीण्डकोला गाँव के मन्दिर परिसर में पौधरोपण किया |

[the_ad id='25870']
कदम्ब पेड़ का पोधा रोपण करते हुए|

तायल ने बताया की वहाँ मन्दिर में काफी जगह भी है और वहाँ के महाराज जी भी पौधा रोपण को लेकर काफी उत्साहित हैं | नये पौधों के लिए उन्होंने पहले से ही काफी तैयारी कर रखी है | अब उनके साथ मिलकर एक फलों का बागीचा लगाने निश्चय किया है| अभी जामुन , पीपल तथा कदम्ब आदि के थोड़े से पौधे लगाकर बगीचे की शुरुआत की है | आगे भी वहाँ बड़े पैमाने पर पौधा रोपण किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here