पलवल, (आवाज केसरी) पलवल की क्लीन एंड स्मार्ट इंडिया संस्था की तरफ से गरीब जरूरतमंद लोगों को छाते बांटे गए. संस्था की अध्यक्ष नमिता तायल ने बताया कि इससे पहले इनर व्हील क्लब पलवल तेजसविनी की तरफ से पहली बार पलवल मै छाते बांटे गए थे. उनसे प्रेरित होकर क्लीन एंड स्मार्ट इंडिया ने भी इस नेक काम की सराहना करते हुए इस काम को आगे बढ़ाने का कम किया है .

आज इस कार्यक्रम में नमिता तायल के साथ संस्था की उपाध्यक्ष पूनम बंसल, मनोज छाबड़ा, संगीता गर्ग, प्रतिभा सिंगला आदि उपस्थित हुए.
[the_ad id='25870']