Home ताज़ा खबरें गुणवत्ता में सुधार के लिए ई-उपचार का उपयोग करने हेतु सिविल सर्जन...

गुणवत्ता में सुधार के लिए ई-उपचार का उपयोग करने हेतु सिविल सर्जन ने ली बैठक


पलवल, 24 जुलाई (आवाज केसरी)। नागरिक अस्पताल की गुणवत्ता में सुधार के लिए ई-उपचार के उपयोग के लिए शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। ई-उपचार के उपयोग के संबंध में नागरिक अस्पताल पलवल के प्रशिक्षण हॉल में सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उनके
साथ उपसिविल सर्जन एवं क्वालिटी नोडल अधिकारी डा. मनोज शर्मा, जिला गुणवत्ता प्रबंधक डा. अंजलि शर्मा और जिला नागरिक अस्पताल की पूरी गुणवत्ता टीम मौजूद रही।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने एजेंडे में शामिल विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने सबंधित चिकित्सा अधिकारी विशेषज्ञ, ई-उपचार नोडल अधिकारी, लैब इंचार्ज, रेडियोग्राफर, औषधाकारक, लोजिस्टिक्स स्टोर इंचार्ज व रजिस्ट्रेशन डाटा एंट्री ऑपरेटर को जिम्मेदारी सौपी। एजेंडे में बाहर के रोगियों के लिए किया गया परामर्श दर्ज करना और अंतिम निदान दर्ज करना। अंतिम निदान और परामर्श कुछ मामलों में दर्ज नहीं किया गया। प्रत्येक चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ ई-उपचार मॉड्यूल के माध्यम से किए गए परामर्श का अंतिम निदान करेंगे।
उन्होंने चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञों को ई-उपचार में सुधार करने व आयुर्वेद, इमरजेंसी, फ्लू क्लिनिक की तरह ई-उपचरों में एंट्री करने के निर्देश दिए। ई-उपचार नोडल अधिकारी व साइट इंजीनियर एवं लैब प्रभारी और प्रयोगशाला विभाग विश्लेषक को ई-उपचार के साथ सिंक्रॉनाइज व बार कोड प्रिंटर ऑर्डर सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए। रेडियोग्राफर व चिकित्सा अधिकारी को एक्स-रे को मैन्युअल रूप से ई-अपचर मॉड्यूल के माध्यम से सलाह देने में प्रयोग करने की सलाह दी। फार्मासिस्ट व लॉजिस्टिक स्टोर प्रभारी को लॉजिस्टिक की इंडेंटिंग ई-अपचर मॉड्यूल से रसद को इंडेंट करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने पंजीकरण प्रभारी से पंजीकरण काउंटर की निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ओपीडी कार्ड उत्पादन ड्यूटी रोस्टर व ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर के अनुसार ही होना चाहिए।
बैठक में सिविल सर्जन ने क्वालिटी कण्ट्रोल के साथ-साथ कोरोना महामारी पर भी चर्चा करते हुए सभी को इस आपदा कि घडी मे सचेत रहने के सलाह दी। उन्होंने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से
बाहर निकले। घर से बहार निकलते समय फेस मास्क पहने और समय समय पर सैनेटाइजर का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को मेन्टेन रखे और भीड़ मे जाने से बचे। अंत में उन्होने सभी स्टाफ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सबको मिलकर कोरोना महामारी से लडऩे के साथ-साथ नागरिक अस्पताल में क्वालिटी को भी मेन्टेन करना है।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here