पलवल, 22 अगस्त।
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने सिविल सर्जन कार्यालय में कोविड-19 का साप्ताहिक जायजा लेने के लिए सभी अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राज्य की ओर से डा. वीना भाटी, डा. चिंटू चौधरी मौजूद रहे। वहीं उनके साथ जिला स्तर के एपीडेमीओलोजिस्ट डा. मंजीत, कंटेनमेंट जोन इंचार्ज डा. योगेश मालिक, होम आइसोलेशन इंचार्ज डा. वासुदेव, इंचार्ज कांटेक्ट ट्रेसिंग डा. प्रदीप मंगला, इंचार्ज फेसेलिटी एप डा. दयानंद व विश्व स्वास्थ्य संगठन से डा. संजीव, एम.पी.एच. अक्षिता मौजूद रहे।
सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों से कोविड-19 के दौरान सभी को ईमानदारी व लगन से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा हम सब मिलकर लगन से काम करेंगे तभी कोरोना को हरा पाएंगे।
[the_ad id='25870']