पलवल, 22 जुलाई (आवाज केसरी) बरसात के मौसम के दौरान शहर में जल भराव होने पर पानी की निकासी और स्वच्छता के दृष्टिïगत नगर परिषद पलवल के शहरी क्षेत्र को विभिन्न जोन में विभाजित कर पालिका अभियंता तथा कनिष्ठ अभियंताओं के बीच जोनों का आवंटन किया गया है ताकि शहर में पानी की निकासी व स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशानुसार वार्ड नंबर 1 से 6 के लिए पालिका अभियंता प्रवीण राघव, वार्ड नंबर-7 से 12 के लिए पालिका अभियंता सतेंद्र सिंह, वार्ड नंबर-13 से 20 के लिए पालिका अभियंता डिगंबर सिंह, वार्ड नंबर-21 से 25 के लिए कनिष्ठ अभियंता मनीष तथा वार्ड नंबर 26 से 31 के लिए कनिष्ठ अभियंता कृष्ण गोपाल को नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि संबंधित जोन के लिए नियुक्त किए गए अभियंता स्वच्छता और जल निकासी उद्देश्य के लिए अपने क्षेत्र में प्रभारी होंगे। वे प्रतिदिन अपने वार्डों का दौरा कर उचित स्वच्छता व सडक़ों और नालियों के कूडे की साफ-सफाई तथा पार्कों का रखरखाव सुनिश्चित करेंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता इन क्षेत्रों के सिविल कार्य गतिविधियों तथा नालियों और सडक़ों के रखरखाव व निर्माण के कार्य के लिए प्रभारी होंगे। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सभी स्थानों की सफाई और कचरा उठाने के कार्य की सुपरविजन सुनिश्चित करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी वर्षा के मौसम के दौरान कमियों को दूर करेंगे और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए ब्लू-प्रिंट तैयार करेंगे। नगराधीश इन सभी उद्देश्यों के लिए समग्र प्रभारी होंगे।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here