आरोपीयों से 3 दिन की रिमांड अवधि में कैंप थाना क्षेत्र से चोरी हुए लाखों रुपए की चार चोरीशुदा बाइक और एक CNG ऑटो को किया गया बरामद
पलवल 31 जनवरी(आवाज केसरी) होडल ने शातिर वाहन चोर गैंग के 2 आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए 4 मोटरसाइकिल व एक CNG ऑटो को बरामद करने में विशेष सफलता प्राप्त की है।
सीआईए होडल इंचार्ज निरीक्षक जंगशेर सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि गत दिनांक 14 दिसम्बर 2022 को विकास पुत्र बचन निवासी ओमेक्स सिटी पलवल ने कैंप थाना पलवल आकर बुलेट बाइक चोरी की एक दरखास्त दी| जो बाद में सीआईए होडल को भेज दी गई जो हेड कॉन्स्टेबल श्रीचंद सीआईए होडल द्वारा तफ्तीश अमल में लाई गई दोराने तफ्तीश आरोपियों का बंद जुडिशल जेल नीमका फरीदाबाद होना पाया गया |
आरोपीयों की पहचान रामफल पुत्र समयसिंह निवासी टिकरी ब्राह्मण थाना सदर पलवल व लुकमान पुत्र रेहमूधीन उर्फ चुन्नी निवासी टीकरी ब्राह्मण थाना सदर पलवल के रूप में हुई
उक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में आरोपीयों रामफल व लुकमान के प्रोडेक्शन वारंट जारी कराये गये माननीय अदालत ने 27 जनवरी 2023 को प्रोडक्शन वारंट जारी किए माननीय अदालत से इजाजत लेकर दोनों आरोपी रामफल व लुकमान को शामिल तफ्तीश किया गया तथा पेश अदालत कर 3 दिन पुलिस हिरासत लिया गया दोराने तफ्तीश 28 जनवरी 2023 को आरोपी रामफल व लुकमान ने उपरोक्त मुकदमा में चोरी शुदा बाइक गांव मठेपुर थाना हथीन खाली प्लॉट से बरामद कराई। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पीड़ित विकास की मोटरसाइकिल बुलेट के अलावा थाना कैंप क्षेत्र से चोरी की गई तीन बाइक तथा एक CNG ऑटो बरामद किया गया। जिनको आरोपीयों ने कैंप थाना क्षेत्र से चोरी किया हुआ था। संबंधित थाना को इस बारे अलग से सूचना दी गई है। पुलिस ने आरोपीयों को गहनता से पूछताछ कर पुलिस हिरासत का समय समाप्त होने के बाद पेश अदालत कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।