पलवल,7 जुलाई (aawazkesari.in) । अपराध जांच शाखा पुलिस व मुंडकटी थाना पुलिस ने अलग-अलग जगह से दो लोगों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार होड़ल सीआईए इंचार्ज नरेंद्र नरेंद्र खटाना ने मंगलवार को बताया कि उनकी टीम क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि पुन्हाना मोड़ पर एक व्यक्ति अवैध हथियार सहित मौजूद था। सूचना मिलते ही मौके पर दबिश और उक्त व्यक्ति को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसने पूछताछ में अपना नाम आजाद उर्फ काला निवासी गांव उटावड़ बताया। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 में हत्या का भी एक मामला दर्ज है जिसमें आरोपी वांछित है जिस पर जिला अलवर राजस्थान पुलिस द्वारा 2 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित भी है। आरोपी का सैंपल कोविड़ टेस्ट के लिए भेजकर अदालत में पेश किया गया है।
इसी प्रकार मुंडकटी थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने भी गश्त के दौरान गांव सराय के समीप एक युवक को काबू किया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देश कट्टा व एक कारतुस को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शबीर निवासी गांव सराय बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।