Home ताज़ा खबरें विनायक ग्लोबल स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

विनायक ग्लोबल स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

कथा व्यास श्री वासुदेव कृष्ण जी महाराज

पलवल। ग्लोबल स्कूल पलवल में बाल दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्का गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सभागार में विद्यार्थियों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रमों में चाचा नेहरू को याद किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने कविताओं में अपने विचारों से पंडित जवाहरलाल नेहरू के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने के लिए कहा। भाषण, प्रतियोगिता एवं शिक्षाप्रद कथा वाचन के जरिए नैतिक शिक्षा प्रदान की गई। बच्चों ने मधुर गीतों के जरिए सभी को अपना बचपन याद दिला दिया।कक्षा आठवीं की कनक, जानवी, साक्षी आदि छात्राओं ने बुद्धु सा मन है गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा चार के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने ‘हम नहीं सुधरेंगे’ गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। प्री प्राइमरी के विद्यार्थियों ने ‘दिल है छोटा सा गीत पर’ नृत्य प्रस्तुत करके सभी को अपने बचपन की याद दिला दी।

विद्यालय के प्रांगण में अनेक प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें मुख्य रुप से म्यूजिकल चेयर मैं कक्षा पहली के भविष्य और काव्य डागर प्रथम रहे। कक्षा दूसरी के लिए बॉल बैलेंस करने की प्रतियोगिता थी, जिसमें सूरज और रुद्र प्रथम रहे। तीसरी चौथी और पांचवी के लिए फ्रॉग रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें तेजस, लक्ष्य, दक्ष, ध्रुव आदि बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर विद्यार्थियों के लिए स्लो साइक्लिंग और थ्री लेग रेस आदि प्रतियोगिता रखी गई। जिनमें वरुण, स्नेहा, चार्वी सृष्टि, पारुल, अवनी आदि विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच का संचालन कक्षा नौवीं की छात्रा सिद्धि और अवनी ने किया। विद्यार्थियों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ खेल की भावना से सभी खेलों को खेला।विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएंँ देते हुए कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। असल में बाल दिवस तभी सार्थक माना जाएगा, जब बाल अधिकार सुरक्षित होंगे। विद्यालय के चेयरमैन रणवीर सिंह ने सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंँ दी।

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here