श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं संस्थाओं द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कौशल एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने पर प्रथम विश्वकर्मा राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्ठता पुरस्कार से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल जी शामिल हुए वहीं विशिष्ट अतिथि हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला, मुख्य वक्ता जेसी बोस वाईएमसीए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार एवं मुख्य संरक्षक एसवीएसयु के कुलपति श्री राज नेहरू शामिल हुए।
पुरस्कार वितरण में शिक्षकों, प्रशिक्षक और संस्थानों के विजेताओं को ई-प्रमाण पत्र तीन श्रेणियों में दिये गये जिसमें प्लैटिनम, स्वर्ण एवं रजत शामिल है। पुरस्कार वितरण में शिक्षक श्रेणी में डॉ. चारू गौर, दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टूल इंजीनियरिंग को रजत, डॉ. मनीष शर्मा, लखनउ को स्वर्ण से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षक श्रेणी में इनोक नंदीहॉल, नेत्तुर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउंडेशन कर्नाटक को स्वर्ण, एवं अपर्णा पि यालक्किशट्टर, एनटीटीएफ, इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी, बैंगलोर को प्लैटिनम पुरस्कार हासिल हुआ। संस्थान श्रेणी में जीवा आयुर्वेद, फरीदाबाद को रजत, प्रबंधन, उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल परिषद्, नई दिल्ली को स्वर्ण एवं हीरो मोटो कॉर्प, धारूहेड़ा, गुरूग्राम को प्लैटिनम प्रमाणपत्र दिया गया। ग्लोबल कंपैक्ट नेटवर्क इंडिया एवं जमना ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पुरस्कारों में अपनी अह्म भूमिका अदा की।
।