विधायक ने अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का किया शुभारंभ
पलवल, 30 नवंबर (गुरूदत्त गर्ग)। विधायक दीपक मंगला ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिला के स्थानीय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित प्रथम अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपायुक्त कृष्ण कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि प्रदेश में गरीब परिवारों के उत्थान, उनके भले व उन परिवारों को लाभ प्रदान करने के उद्वेश्य से प्रदेश भर में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब लोगों के उत्थान में निश्चित तौर पर लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों में चयनित लोगों का आर्थिक रूप से उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि आज के इस अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले का उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र के जो भी चिन्हित गरीब परिवार है, उन्हें रोजगार के साधन मिले और लगभग 50 सरकारी विभिन्न योजनाएं जोकि गरीबों के उत्थान के लिए बनाई गई है। उन जनकल्याणकारी योजनाओं की एक ही जगह जानकारी देकर लाभ प्रदान करना है। मेले में इन जनकल्याणकारी योजनाओं से किस योजना से उन्हें क्या लाभ मिल सकता है, इसके बारे में काउंसलिंग भी की जा रही है।उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रदेश में एक लाख 80 हजार रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवारों की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ मिले, ताकि इन परिवारों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। इस योजना के अंतर्गत जिला में 30 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक ब्लॉक व नगर परिषद स्तर पर इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दूसरा अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला 1 दिसंबर को व तीसरा मेला 2 दिसंबर को (पात्र परिवार 626) नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद प्रशांत के निर्देशन में राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पृथला में आयोजित किये जायेंगे। तदोपरांत 3 दिसंबर को व 4 दिसंबर को (पात्र परिवार 755) बडोली खंड के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडोली में लगाया जाएगा, जिसमें नोडल अधिकारी की भूमिका का निर्वहन नगराधीश अंकिता अधिकारी करेंगी। हसनपुर खंड में नोडल अधिकारी एमडी शुगर मिल्ज सुमन भांखर के नेतृत्व में 13 व 14 दिसंबर को (पात्र परिवार 728) खंड कार्यालय हसनपुर (बीडीपीओ कार्यालय) में अंत्योदय ग्राम उत्थान मेले आयोजित किये जायेंगे।
इसके पहले हथीन खंड व हथीन नगर पालिका क्षेत्र के तहत नोडल अधिकारी एसडीएम लक्ष्मीनारायण के निर्देशन में 6-7-8 दिसंबर को (पात्र परिवार खंड में 1636 व नगर पालिका में 102) खंड कार्यालय हथीन में, होडल खंड व होडल नगरपालिका क्षेत्र के तहत नोडल अधिकारी एसडीएम वकील अहमद के नेतृत्व में 10 व 11 दिसंबर (पात्र परिवार खंड में 609 व नगर पालिका में 129) को खंड कार्यालय होडल तथा पलवल खंड के तहत नोडल अधिकारी एसडीएम वैशाली सिंह के निर्देशन में 9 दिसंबर (पात्र परिवार 405) को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में किया जाएगा। इस प्रकार इन मेेलों में 5469 परिवारों को आमंत्रित किया गया है।
इन मेलों में एक स्थान पर ही चिन्हित लाभपात्रों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। मेला परिसर में लाभर्थियों को पंजीकरण करवाने के बाद परामर्श केंद्र पर भेजा जाता है, जहां पर उनकी योग्यता एवं इच्छानुसार, उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए संंबंधित विभाग के स्टॉल पर भेजा जाता है। बैंकों द्वारा मौके पर इन लाभार्थियों के ऋण स्वीकृत करने की कार्रवाई की गई है। लाभार्थी द्वारा स्वयं योजना का चुनाव किया जाता है। इन मेलों के आयोजन से चिन्हित परिवारों की आमदनी को कम से कम एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक तक बढ़ाना है, ताकि इन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।