Home ताज़ा खबरें निगम बनने पर बदली शहर और गावों की सूरत : जैन

निगम बनने पर बदली शहर और गावों की सूरत : जैन

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन लोगों से बात चीत करते हुए

सोनीपत, 25 जुलाई ( संजीव आवाज केसरी) । निगम क्षेत्र में शामिल होने के बाद ही बैयांपुर खुर्द की सूरत बदली है। करोड़ो रुपए की लागत से सीवरेज, पानी, सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं मिली हैं। और अब गलियों का निर्माण शुरू होने के साथ-साथ बस्ती स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमगाएगी। 

मोहन नगर व बैयांपुर खुर्द के पास रेलवे लाइन पर बन रहे अंडरपास के निर्माण का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि अंडरपास के निर्माण से दोनो क्षेत्रों की कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी और रेलवे फाटक पर घण्टों खड़े रहने के इंतजार से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने ठेकेदार से कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। राजीव जैन ने कहा कि वर्ष 2000 में बैयांपुर से अलग होकर पंचायत बनने के बाद वर्ष 2014 तक कांग्रेस कार्यकाल में बैयांपुर खुर्द में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी। जबकि भाजपा सरकार आने के बाद गांव को नगर निगम में शामिल करवाकर विकास की झड़ी लगा दी गई। उन्होंने बताया कि गांव में 98 लाख रुपए की लागत से फाटक व राठधना रोड के बीच फिरनी का निर्माण, 1 करोड़ 67 लाख की लागत से सीवरेज एवं पीने के पानी की लाइन डालने का काम,15 लाख लागत से सामुदायिक केंद्र का निर्माण करवाया गया। भाजपा नेता ने गलियों के निर्माण की मांग पर बताया कि गलियों के निर्माण के लिए 80 लाख रुपए की राशि का टेंडर ठेकेदार को अलाट हो चुका है तथा बाकी बची गलियों के लिए एक करोड़ रुपए का टेंडर तैयार हो चुका है। इसमें साथ-साथ 20 लाख रुपए की लागत से रात्रिप्रकाश के पुख्ता प्रबंध करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी, ताकि गलियों में अंधेरा न रहे। बस्तीवासियों ने टूटे हुए बिजली के खम्भे तथा डाली गई पानी की लाइन का कनेक्शन जुड़वाने का आग्रह किया, जिसका शीघ्र समाधान करवाने का भरोसा दिया गया।

[the_ad id='25870']

 इस अवसर पर मनीष भारद्वाज, संजय मिश्रा ठेकेदार, गुलाब जोगी, जयभगवान, दर्शन, जय सिंह, रामनिवास, रामकिशन, बलवान, दयानन्द, स्वरूप, रामप्रकाश, जय प्रकाश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here