Home क्राइम घरेलू विवाद में चाचा ने भतीजे को घोंपा चाकू : कहां हुई...

घरेलू विवाद में चाचा ने भतीजे को घोंपा चाकू : कहां हुई मौत ?

पलवल,(आवाज केसरी )। शहर थाना इलाका के गांव घुघेरा में  रविवार की रात घर मे घुसकर चाचा ने अपने भतीजे के पेट मे चाकू घोपकर घायल कर दिया था। घायल युवक की बीती रात को अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। 

पलवल के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पलवल ले गांव घुघेरा निवासी राजपाल के मुताबिक उसका 25 वर्षीय भतीजा जितेंद्र 26 जुलाई की रात को घर मौजूद था। तभी रात करीब 12 बजे जितेंद्र के तीन चाचा वीरेंद्र, सुरेश और चेतन उसके घर मे घुस गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान तीनो में से एक ने उसके पेट में चाकू घोप दिया और घायल हालत में उसे छोड़ कर फरार हो गए। आनन – फानन में घायल जितेंद्र को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। करीब 5 – 6 दिन मौत से लड़ने के बाद बीती रात उसने दम तोड़ दिया। यहाँ पर उसके पेट में चाकू से कटी हुई आंत को ऑपरेशन करके जोड़ा गया था। ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया था। लेकिन सावधानी रखे जाने के बावजूद ऑपरेट किए हुए स्थान पर इन्फेक्शन हो गया और आईसीयू में होने के बावजूद गहरे बैडसोल हो गए थे । मामला 26 जुलाई की देर रात का था । यहाँ के निजी अस्पताल में पाँच दिन जिंदगी की जंग हारकर मरीज दम तोड़ गया ।

[the_ad id='25870']

इस बारे मे शहर थाना एसएचओ नायब सिंह ने बताया कि घुघेरा गांव में रविवार की रात जितेंद्र नामक युवक को पेट मे चाकू घोप दिया था। जिससे उसकी बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पहले तीन आरोपियों वीरेंद्र, सुरेश व चेतन के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था , मरीज की मौत हो जाने के बाद हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या करने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here