बहीन (पलवल) 26 जनवरी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरपर्सन आरती देवी रही। विशिष्ठ अतिथि के रूप में आरती रावत के पति मनोज रावत, जिला परिषद सदस्य मास्टर अजीत रावत रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच विक्रम सिंह ने की।

बहीन गांव में आयोजित राष्ट्रीय गणतंत्र दिवश कार्यक्रम में पहली बार एक साथ 7 स्कूलों ने हिस्सा लिया। जिसमें 4 सरकारी स्कूल और 3 प्राइवेट स्कूल रहे। कार्यक्रम के अंत में सरपंच ने इनाम वितरित किए गए। इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में होने वाला सारा खर्च ग्राम पंचायत बहीन के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए गए। समारोह को यादगार बनाने वाले इस कर्यक्रम का मंच संचालन करने वाले मास्टर जगत राज की सभी खूब तारीफ की गई। कार्यक्रम में अंजली गुप्ता, प्रीतम ,राजकुमार, बेदराम मास्टर, भगत सिंह, शिव कुमार, विजय रावत ब्लॉक समिति सदस्य , समाजसेवी भगवत रावत, शेरा भगत जी, ओमबीर उर्फ डालू, लवकुश रावत पहाड़ी के अलावा गणमान्य लोग मौजूद रहे

[the_ad id='25870']

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here