पलवल,(आवाज केसरी) । तकनीकी स्किल डेवेलपमेन्ट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से महिलाओ को भारत उपप्रधान, ललिता महासचिव एवम सुनीता खजांची ने छह माह प्रशिक्षण उपरांत प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें प्रमाणपत्र वितरित किये। सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर जगवती प्रशिक्षक, अनिता, राधा, सपना, मौजूद थी। सोसायटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि सोसायटी स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए पलवल जिले में पिछले नौ माह से कार्य कर रही है। जिससे बेरोजगार युवक युवतियों को कम समय की मोटिवेशनल ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग उपरांत सरकार की विभिन्न स्कीमों में लोन दिलवाने में मदद की जाती है। अगले वर्ष से सोसाइटी गरीब भूखे मुसाफिरों को खाना मुहैया करवाएगी। सोसायटी द्वारा गरीब परिवार की कन्याओं का दुल्हन मैकअप फ्री किया जाता है। सोसाइटी द्वारा ब्यूटी पार्लर, फैशन डिजाइनिंग, स्कूल बैग मेकिंग, पेपर बैग, फ्री ऐसी रिपेरिंग, सॉफ्ट टॉयज मेकिंग, मेहंदी आर्ट की ट्रेनिंग दी जाती है।
प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र वितरित किए
[the_ad id='25870']